वैवाहिक जीवन पर शायरी |Marriage Shayari in Hindi

शुभ विवाह: इस आर्टिकल में भारतीय संस्कृति के अनुसार सात फेरों के रस्म को पूरा कर एक नए जीवन की शुरुआत करते हैं। यह मधुर मिलन संबंध अंतिम सांस तक जीने का वादा करते हैं। वैवाहिक जीवन पर शायरी, शुभ विवाह शायरी, दूल्हे पर शायरी, दुल्हन पर शायरी लिखा गया है। वैवाहिक जीवन पर शायरी |Marriage Shayari in Hindi

दोस्तों शादी होने के पश्चात कुछ सालों तक जीवन बहुत खुशहाल होता है। उसके बाद परिवार में समस्याओं का आना आपस में तनावपूर्ण जिंदगी देखने को मिलता है, दोस्तों ऐसा क्यों होता है। यह सोचने का विषय है ? जिसने इस विषय पर सोच और मंथन किया उसका जीवन लाइफ टाइम खुशहाल होता है।

पति-पत्नी के मधुर संबंध के मंत्र

▪️ एक दूसरे के प्रति वफादार हो।▪️ आपस में मधुर संबंध हो। ▪️ सबसे पहले पति पत्नी एक दूसरे पर पूर्ण विश्वास के साथ जीवन जीने का संकल्प ले। ▪️ आपस में छल कपट ना करें एक दूसरे को अपना हितैषी माने। ▪️ आपस में अपने विचारों को शेयर करें और उसे पर सहमति बनाकर कम करें। ▪️ हमेशा सकारात्मक सोच के साथ कार्य करे।▪️ अपने दिन की शुरुआत अच्छे आदतों एवं अच्छे विचारों से करें।▪️ कभी अपशब्द ना कहे किसी को कष्ट देने वाली भाषा ना बोले।

Marriage Anniversary Shayari in Hindi

दुल्हन शायरी
Marriage Shayari in Hindi

#1

रास आए तुमको शादी के रंग,
रहो तुम हमेशा अपने साथी के संग,
रहना दोनों एक दूसरे के पूरक बनकर,
बना लेना खुद को परिवार का अहम अंग।

#2

मुबारक दिन है आज,
दोस्त की शादी है आज,
बने हैं हम भी बाराती,
सजी है बहारों की डोली आज।

#3

बधाई तुझको मेरे यार,
खुशियां है आई तेरे घर बार,
बाहों में भरकर देते हैं बधाई,
शादी मुबारक हो तुझे मेरे भाई।

#4

बधाइयो का लगा रहे अंबर,
आज का दिन बने जैसे कोई त्यौहार,
बरसे मेरे दोस्त पर साथी का प्यार,
शादी मुबारक हो तुझे मेरे यार।

#5

चांद तारों सी जोड़ी तुम्हारी,
फैली है चमक घर में तुम्हारी,
दोनों को मिले संसार का सारा सुख,
बस यही कामना है ईश्वर से हमारी।

#6

खुशियों का गीत है शादी,
दो लोगों के प्यार का संगीत है शादी,
ये पल लाया है मौका खुशी का,
जी लो इसे अनमोल दिन है शादी।

#7

शादी की इस शुभ घड़ी में,
तुमको मिले ईश्वर का आशीर्वाद,
जिंदगी तुम्हारी खुशियों से भर जाए,
यही है ऊपर वाले से हमारी फरियाद।

#8

प्यार ही प्यार तुमको मिले,
जोड़ी सदा बनी रहे,
रहो एक दूसरे के बनकर तुम सारी उम्र,
हसरतों की मंजिल दोनों को मिले।

#9

जोड़ी यह प्यारी कभी न टूटे,
एक दूसरे से दोनों कभी न रूठे,
लगे ना नजर दोनों के इस प्यार को,
हमेशा खुशी तुम्हारे दरवाजे ढूंढे।

#10

प्यार ही प्यार मिले तुम्हें,
ना मिले कोई गम,
खुशियों से भर जाए दामन तुम्हारा,
कभी याद भी ना आए गम।

Marriage Shayari in Hindi

दुल्हन शायरी
Marriage Shayari in Hindi

#11

भगवान बुरी नजर से बचाए आपको,
चांद सितारों से सजाए आपको,
गम क्या होता है ये आप भूल जाओ
भगवान जिंदगी में इतना खुशी दे आपको।

#12

ज्यादा से ज्यादा मिले खुशी आपको,
तो के बदले ना घेरे आपको,
आपकी यह शादी हर पल रहे सलामत,
शादी का रिश्ता मुबारक हो आपको।

#13

स्वागत में जिनकी पूरी कायनात आ रही है,
जीवन जगत में खुशियों की बारात आ रही है,
सजा है मंडप सजी है दुल्हन,
क्योंकि दूल्हे की धूमधाम से बारात आ रही है।

#14

माता-पिता ने जिन्हें सो जतन से पाला है,
आज उनका सपना साकार होने वाला है,
मांगलिक घड़ी है खुशी बरस रही है,
आज सागर से सरिता का मिलन होने वाला है।

#15

क्या खूब हंसी पल है क्या खूब नजारे है,
मेहमानों के दर्शन के रंग बड़े प्यारे हैं,
जिनकी मौजूदगी ही सुखद एहसास है,
यह मेहमान के रूप में खुद देवता पधारे हैं।

#16

डोली सजेगी मेहंदी लगेगी,
लाडो हमारी दुल्हन बनेगी।

#17

गूजेगी की शहनाई बजेगी बैंड बाजा,
सज के आएंगे दुल्हन के दूल्हे राजा।

#18

शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं!!

दूल्हा पर शायरी |Dulha Shayari Hindi

दुल्हन शायरी
Marriage Shayari in Hindi

#19

सर पर सेहरा शादी वाला दिन,
पहना है सूट बूट आज के दिन,
सजी-धजी गाड़ी न चले आप बिन,
मुबारक हो आपको शादी का यह दिन।

#20

नए जीवन की शुरुआत होगी आज,
दूल्हा बनेंगे होगी शादी आज,
सर पर सजेगा जिम्मेदारियां का ताज,
मिलेगी सुख-दुख बांटने को संगिनी आज।

#21

बनकर दूल्हा सजा है यार,
घर लायेगा अपना प्यार,
मिले तुझे दुनिया की सारी खुशियां,
बनकर रहना तुम सजनी के वफादार।

#22

सात फेरों के बंधन में थमा है,
एक दूसरे का हाथ,
ऐसे ही जीवन में दोनों देना,
हमेशा एक दूसरे का साथ।

#23

भगवान आपके जीवन में इतनी खुशियां डाल दे,
जितना आपने कभी सपने में न सोचा हो।
शादी की ढेर सारीशुभकामनाएं।

#24

दूल्हा सजा है सूट बूट में,
निकाला लेकर घोड़े संग बारात,
मिलेगी उसको चांद सी दुल्हन,
महकी फूलों की यह रात।

#25

खुशियां मिले तुम्हें अपार,
झूम नाचे गए परिवार,
दूल्हा बनकर जल्दी जाना,
दुल्हनिया को साथ ही लाना।

दुल्हन पर शायरी |Dulhan Shayari

दुल्हन शायरी
Marriage Shayari in Hindi

#26

हाथों की मेहंदी क्या कहना,
दुल्हन का जोड़ा क्या कहना,
शादी के दिन हमें और क्या कहना,
बनी रहे जोड़ी सदा सुख से रहना।

#27

बनकर दुल्हन तू आज विदा हो जाएगी,
अपने पीछे तू यादों का तूफान छोड़ जाएगी,
खुश रहना तू यही दुआ हम करेंगे,
हर दिन ही नहीं हर पल तेरी याद आएगी।

#28

दिन मुबारक ये पल मुबारक,
दुल्हन को उसकी शादी मुबारक,
मुबारक हो उसे नए जीवन की शुरुआत,
आगे जीवन के हर साल मुबारक।

#29

दुल्हन की राह देख रहा दूल्हा,
पहले खीर को तरसे ससुराल का चूल्हा,
दिल दे रहा सास ससुर को ये दुआएं,
दुल्हन के रूप में वह बेटी पाए।

#30

घर की रौनक बढ़ जाएगी,
खुशियां संग तेरे आएंगी,
भर जाएगा घर का हर कोना,
बनकर दुल्हन जब तू ससुराल जाएगी।

#31

अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ ,
जैसे कोई सुबह जुड़ी हो
किसी हसीन शाम के साथ ।


Read More👇:
Love status in Hindi
Shortshayari.com पर जाने के लिए क्लिक करे👉Shortshayari.com
Wedding Wishes

Rate this post

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.