Happy New Year Shayari 2024 | नए साल पर शायरी 2024

Happy New Year Shayari 2024: हेलो दोस्तों नया साल आने वाला है, लोग नव वर्ष2024 के आगमन में बहुत उत्साहित रहते हैं। दिसंबर से नए साल जनवरी आने से सिर्फ महीना नहीं बदलता पूरा कैलेंडर बदल जाता है। नया साल नई तारीख नए वर्ष के साथ नई आशाओं एवम उम्मीदो को लेकर आती है, सबके दिलों में नए साल में बहुत कुछ करने का आशा और अभिलाषा होता है। नए साल सभी देशवासियों के लिए खुशियों का पैगाम लाए, नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं जीवन मंगलमय हो | Happy New Year Shayari 2024

इस आर्टिकल में आपको नए साल बहुत सारी शायरियां मिलेंगे। जो अपने दोस्तों एवं शुभचिंतकों के पास नए साल की बधाई देने में यह शायरी सहायक होगा। आपस में खुशियां बांटने से खुशियां मिलता है और दिल को बहुत सुकून मिलता है।

Shortshayati.com: #happy new year shayari2024, #naye sal ki shayari,#naye sal per greeting shayari,#naye sal ki happy new year shayari 2024,#1 January shayari 2024,#doston ke liye happy new year shayari 2024,#Happy New Year Shayari 2024, #हैप्पी न्यू ईयर शायरी2024,#हैप्पी न्यू ईयर शायरी 2024

Naye Sal ki Shayari 2024

🌏1🌏

चांदनी चांद से होती है सितारों से नहीं
और दोस्ती आपसे है किसी और से नहीं।

Chandni Chand se Hoti hai sitaron se nahin, aur Dosti aapse hi kisi aur se nahin.

🌏2🌏

गुल खिले गुलशन खिले और खिले गुलदस्ते
नया साल मुबारक हो मेरे दोस्त हंसते-हंसते

Gul khile Gulshan khile aur khile guldaste, naya sal Mubarak ho mere dost hanste hanste.

🌏3🌏

दोस्ती में बसती है जान मेरी
मुझे इन्हीं के संग रहना है
साल तो बहुत बदलते हैं मेरे दोस्त
मगर जिगरी यार नहीं बदलना है।

Dosti mein basti hai Jaan meri, mujhe inhi ke sang rahana hai sal to bahut badalte Hain mere dost, Magar jigari yaar nahin badalna hai.

🌏4🌏

फूल है गुलाब का सुगंध लीजिए
पहला दिन है नया साल का आनंद लीजिए।

phool hai gulab ka sugandh lijiye pahla din hai Naya sal ka Anand lijiye.

🌏5🌏

पुराना साल गया जवाबों की तरह
नया साल आया गुलाबो की तरह।

purana sal Gaya jawabon ki tarah, naya sal aaya gulabon ki tarah.

🌏6🌏

गुल को गुलशन मुबारक
आसमान को सितारे मुबारक
और आप सभी को
हमारी तरफ से मुबारक।

Gul ko Gulshan Mubarak, Aasman ko sitare Mubarak, aur aap sabhi ko hamari taraf se Mubarak.

🌏7🌏

दोस्तों में ही बसती है जान मेरी
मुझे इन्हीं के संग रहना है
साल तो बहुत बदलते हैं
मगर जिगरी यार नहीं बदलना है।

doston mein hi basti hai Jaan meri, mujhe inhin ke sang rahana hai, sal to bahut badalte Hain, Magar jigari yaar nahin badalna,

🌏8🌏

दूर रहते हैं मगर दिल से दुआ करते हैं
हम इस नए साल में हो आपके पास ढेर सारी खुशियां यही रब से फरियाद करते हैं।

dur rahte Hain Magar Dil se dua karte Hain, ham is naye sal mein ho aapke pass dher sari khushiyan yahi rab se fariyad karte Hain.

नया साल ग्रीटिंग शायरी 2024

🌏9🌏

चांद को चांदनी मुबारक फूलों को खुशबू मुबारक
हमारे ओर से आपको नया साल मुबारक।

Chand Ko Chandni Mubarak phoolon ko khushbu Mubarak, hamare or se aapko naya sal Mubarak.

🌏10🌏

सूरज चमके चांद चमके चमके चांद सितारे
नया साल की शुभ बेला पर चमके भाग्य तुम्हारे।

Suraj chamke Chand chamke chamke Chand sitare, naya sal ki shubh Bela parcham ke Bhagya tumhare.

🌏11🌏

फूलों की कलियां भी यही गीत गा रही है
नए साल की सुबह धीरे-धीरे आ रही है।

🌏12🌏

चांद को चांदनी से पहले आसमा को सितारे से पहले
और आप सभी को सबसे पहले हमारी तरफ Happy New Year

🌏13🌏

ना चांद की चाहत है ना तारों की फरमाइश है
इस नए साल में हमेशा खुश रहो मेरे दोस्त बस यही दिल से दुआ है

🌏14🌏

फूल है गुलाब का सुगंध लीजिए
आ गया है नया साल सबको Happy New Year

🌏15🌏

पास नहीं हो फिर भी तुमसे प्यार करते हैं
देख कर तस्वीर तुम्हारी तुम्हें याद करते हैं
नहीं रहा जाता मेरी जान
तुम्हारे बिना सबसे पहले तुमको Happy New Year कहते हैं

🌏16🌏

तुझ में ही बसती है जान मेरी
मुझे तेरे संग रहना है
साल तो बहुत बदलते हैं मेरी जान
मगर तुमको नहीं बदलना है Happy New Year

🌏17🌏

साथ रहने के लिए साथी चाहिए
आंसू रोकने के लिए मुस्कान चाहिए
जिंदा रहने के लिए जिंदगी चाहिए
और जिंदगी जीने के लिए मेरी जान
तुम्हारा साथ चाहिए। Happy New Year

🌏18🌏

ना कभी रूठ जाना ना कभी टूट जाना
इस नए साल में मेरे दोस्त जी भर के खुशियां मनाना।

Happy New Year Shayari 2024

🌏19🌏

हर साल आता है हर साल जाता है
इस साल आपको सब मिले जो आपको दिल चाहता है।

🌏20🌏

गल नहीं गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
नया साल मुबारक हो मेरे दोस्त
हमने तहे दिल से आपको पैगाम भेजा है।

🌏21🌏

ग्रीटिंग लिखने से पहले हम आपको सलाम करते हैं
इस नए साल पर अपनी जिंदगी आपके नाम करते हैं।

🌏22🌏

चला जा ग्रीटिंग चमकते चमकते
मेरी जान को कहना नमस्ते नमस्ते।

🌏23🌏

काली-काली साड़ी में कढ़ाई नहीं होती
ग्रीटिंग कार्ड दिए बिना मेरी जान
हमसे पढ़ाई नहीं होती। Happy New Year

🌏24🌏

मेरी ग्रीटिंग आ रही इसे लेना हाथ में पहले
मुझे याद करना ग्रीटिंग पढ़ने बाद में…..Happy New Year.

🌏25🌏

ग्रीटिंग लिखने से पहले हम आपको सलाम करते हैं
नया साल का दिन आपका नाम करते हैं…. Happy New Year.

🌏26🌏

फूलों की महक कलियों सवाब हो तुम
गुलाब ही गुलाब हो तुम…. Happy New Year.

love शायरी नए साल पर महबूब के लिए

🌏27🌏

एक कागज नहीं एक प्यार भरा पाना है
तुम्हें नया साल मुबारक हो यही मेरी तमन्ना है।

🌏28🌏

सोने की घड़ी हीरे से भरा प्यार इतना बड़ा की ग्रीटिंग देना पड़ा।

🌏29🌏

हर खुशी मिल गई हमें इस तरह देखकर
नए साल की शुभकामना देते हैं ग्रीटिंग कार्ड भेज कर।

🌏30🌏

सज रही खुशियों की महफिल
सज रहे आपकी जिंदगी मुबारक हो नया साल Happy New Year

🌏31🌏

जैसे-जैसे नया साल खिलता जाए
आशा है आपकी हर इच्छा पूरी होती जाए।

🌏32🌏

नए वर्ष की नई उमंग है नया जोश है नई तरंग है
सभी को नए साल की शुभकामनाएं।

🌏33🌏

कुछ इस तरह से नए साल की शुरुआत होगी
चाहत अपनों की सबके साथ होगी
ना फिर गम की कोई बात होगी
क्योंकि नए साल में खुशियों की बरसात होगी।

🌏34🌏

जब तक तुमको ना देखूं मेरे दिल को करार ना आएगा
तुम बिन तो जिंदगी में हमारी नया साल का ख्याल भी नहीं आएगा।

Happy new year


👉 दोस्तों पुराना साल बीत गया नया साल आने वाला है ।अपने सकारात्मक सोच और ऊर्जा के साथ अपने प्रगति मे लग जाना चाहिए हमे बीते कल को भूल कर वर्तमान मे अच्छा करने के प्रयास मे लग जाना चाहिए । Happy new year.

यह भी पढ़ें👇🏻:

Rate this post

1 thought on “Happy New Year Shayari 2024 | नए साल पर शायरी 2024”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.