हर साल, Father’s Day हमें एक अवसर प्रदान करता है अपने आदरणीय और पूज्यनीय पिताजी की कदर और प्रेम का इज़हार करें। इस ब्लॉग में, हम आपके लिए कुछ अनमोल शायरियां लेकर आए हैं, जो आपके दिल से निकली हुई भावनाओं को पिता के प्रति व्यक्त करती हैं। चलिए, मिल कर अपने पिता जी को अपना प्यार कुछ लाइनों के माध्यम से समर्पित करते हैं और उनकी महानता को याद करते हैं एवं उन्हें उनके सभी पितृत्व कार्यों को सराहते हैं। #father’s de special, #fathers day quotes, #fathers de shayari, #एक पिता emotional line, #father’s day shayari in Hindi, #I love you papa, #father’s day sad shayari, Father’s Day Shayari
Contents
पिता
पिता रोटी कपड़ा मकान है,
पिता नन्हे से परिंदा का बड़ा आसमान है,
पिता है तो घर में प्रतिपल राग है,
पिता से मां के चूड़ी बिंदी और सुहाग है,
पिता है तो बच्चों के सारे सपने हैं,
पिता है तो बाजार के सब खिलौने अपने हैं।
Father’s day shayari
#1
पापा मेरी शान है
पापा मेरी जान है
उन पर मेरा सब कुछ कुर्बान है।
#2
मुझे छांव में रखा
और खुद जलता रहा धूप में
मैंने देखा है एक फरिश्ता
अपने पिता के रूप में।
#3
पिता से ही बच्चों के ढेर सारे सपने है
पिता है तो बाजार के सब खिलौने अपने हैं।
#4
मां अगर नाविक है
तो पिता उसकी कश्ती है
सब कुछ सहकर भी
चुप रहे पिता वो हस्ती है।
#5
जेब खाली हो फिर भी,
मना करते नहीं देखा
मैंने पापा से अमीर
इंसान कभी नहीं देख।
#6
जो मेरी खुशी के लिए अपनी खुशी भूल जाते है
वो जो मेरी एक हंसी के लिए कुछ भी कर जाते हैं,
आने लगे जो कोई गम मेरी जिंदगी में,
वो आने से पहले ही उससे लड़ जाते हैं।
Father’s day special
#7
कभी अभिमान तो कभी स्वाभिमान है पिता
कभी धरती तो कभी आसमान है पिता,
जन्म दिया है अगर मां ने
जानेगा जिससे जग वो पहचान है पिता,
कभी कंधे पर बिठाकर मेला दिखता है पिता
कभी बनकर घोड़ा घूमता है पिता,
मां अगर पैरों पे चलना सिखाती है
तो पैरों पर खड़ा होना सिखाता है पिता,
कभी रोटी तो कभी पानी है पिता
कभी बुढ़ापा तो कभी जवानी है पिता,
मां अगर है मासूम सी लोरी
तो कभी ना भूल पाऊंगा वो कहानी है पिता,
कभी हंसी तो कभी अनुशासन है पिता
कभी मौन तो कभी भाषण है पिता,
मां अगर घर में रसोई है
तो चलता है जिससे घर वो राशन है पिता,
कभी ख्वाब को पूरा करने की जिम्मेदारी है पिता
कभी आंसुओं में छिपा लाचारी है पिता ,
मां अगर बेच सकती है जरूरत पे गहने
तो जो अपने को बेच दे वो व्यापारी है पिता,
कभी हंसी और खुशी का
मेला है पिता
कभी कितना तन्हा और अकेला पिता,
मां तो कह देती है अपने दिल की बात
सब कुछ समेट के आसमान सा फैला है पिता,
कभी अभिमान तो कभी स्वाभिमान है पिता
कभी धरती तो कभी आसमान है पिता।।
Fathers day Emotional lines
#8
एक पिता बिल्कुल एक पेड़ की तरह होता है
जिंदगी में चाहे कितने दुख और तकलीफ के आंधी और तूफान आए
“पिता”
बिल्कुल इस पेड़ की तरह डटकर उन सब का सामना करता है
ताकि अपने बच्चों को एक अच्छे भविष्य का फल दे सके।
#9
पापा का प्यार निराला है
पापा के साथ रिश्ता न्यारा है
इस रिश्ते जैसा कोई नहीं
यह रिश्ता दुनिया में सबसे प्यारा।
#10
मेरे होंठ की हंसी मेरे पापा के बदौलत है
मेरी आंखों में खुशी मेरे पापा के बदौलत है
पापा किसी खुदा से कम नहीं
क्योंकि मेरी जिंदगी की शान है
खुशी पापा के बदौलत है।
#11
पापा जी आप सदा सलामत रहो
आपके छाव सदा हमारे सिर पर हो
आपका आशीर्वाद सदा ही हमारे घर पर हो।
Read also👉: 200 + Best Maa Baap Shayari In Hindi
#12
हमे धूप से बचाए
खुद जलते रहे धूप में
मैंने देखा है ऐसा एक इंसान
अपने पिता के रूप में।
#13
Papa
मेरे पापा कहते हैं
बेटा पैसा तो सभी कमाते हैं
लेकिन आप पैसों के साथ
इंसानियत और इज्जत भी कामना।
Father’s day sad shayari
#14
हमारे मां-बाप जो होते हैं
उनके आंखों में दो बार आंसू आते है
👇
पहला लड़की घर छोड़े तब,
दूसरा लड़का मुंह मोडे तब।
#15
याद है मुझे
आपने अपनी हर ख्वाहिश भुलाकर
मेरी हर जरूरत को पूरा कर
मुझे मेरे पैरों खड़ा किया
कभी आपकी जरूरत भी खलती है
तो आपकी यादों से मुलाकात कर लेते हूं
अब आपसे मिलना मुमकिन कहां
इसलिए आपकी तस्वीर से बात कर लेता हूं।
#16
वैसे तो दुनिया के सारे गम
मैं हंस कर सह लेता हूं
मगर पिता जी जब भी
आपकी याद आती है
मैं अक्सर रो देता हूं।
#17
सुधार लेता हूं गुस्ताखियां जिंदगी की
अब गलती करने पर मुझे कहां कोई डाटता है
अकेले ही जूझता हूं अब जिंदगी से
आपकी तरह मेरे दर्द कहां कोई बाटता है।
#18
हर पल एहसास होता है
आप यही हो
जैसे काश यह मुमकिन हो जाए
मगर यह मुमकिन हो तो हो कैसे।
#19
कभी डर लगता था आपकी डांट से
आज आपकी खामोशी मुझे सताती है
मुझे मालूम है कि अब आप नहीं आने वाले
फिर भी आपकी यादें अक्सर मुझे रुलाती है।
#20
कब का बर्बाद हो गया होता
मै इस मतलबी दुनिया में
सफल होने में काम आए थे
सबक जो पिता ने पढ़ाए थे ।
#21
बिना पिता के तो यह सारा जहां वीराना लगता है
ये जग भी चलते फिरते लोगों का शमशान लगता है
जब तक रहता है संग किसी की जरूरत नहीं होती
दूर हो जाता है तो बेगाना यह सारा जहां लगता है।
#22
वादा है कि जबतक जी रहा हूं
आपके दिए संस्कारों पर चलना मेरा काम रहेगा
हां मानता हूं जिंदगी में आपका साथ नहीं
मगर मरते दम तक मेरी जुबान पर आपका नाम रहेगा।
#23
पिता वह कुमंहर है
जो अपनी डाट से ठोक -पीटकर बच्चों को
अच्छा इंसान बनाता है ।
👉 इस आर्टिकल मे पिता के सम्मान मे शायरी एवं कोटस लिखे गये है जो अपने पिता के लिए एक ली सम्मान के लिए लिखना चाहे तो मददगार साबित हो सकता है । इस तरह के आर्टिकल हमारे shortshayari.com मे आपको मिलेंगे मै आसा और विश्वास करता हूँ की आपको जरूर पसंद आया होगा । 👏
Read more👇:
110+ Best Safar Shayari In Hindi
Good Morning Shayari
Best Love Shayari In English. You Can Express Your Feelings With Our Love Shayari.