Wishes SMS, Happy Raksha Bandhan Shayari : रक्षाबंधन पर शायरी

Shortshayari.com रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है, जिसे राखी भी कहा जाता है। यह पर्व हिंदू कैलेंडर के श्रावण महीने की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र तथा सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। बदले में, भाई अपनी बहनों की रक्षा करने का वचन देते हैं और उन्हें उपहार देते हैं। रक्षाबंधन केवल खून के रिश्तों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह भावनात्मक और सामाजिक बंधनों को भी दर्शाता है। यह त्यौहार परिवार और समाज में प्यार, विश्वास और सुरक्षा के महत्व को उजागर करता है।

Happy Raksha Bandhan Shayari

Raksha bandhan par shayari (1)
Happy Raksha Bandhan Shayari

बांधती है राखी बहना, भाई की कलाई पर,
भाई देता है वचन, साथ रहूँगा हर मुश्किल घड़ी पर।

माथे पर चन्दन तिलक
कलाई पर रेशम का प्यार।
रहे सलामत मेरा भैया
ये है मेरा संसार ।

आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी,
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है, मेरी!

कलाई पर जो रेशम का धागा है
तेरी बहना ने प्यार से बाँधा है
ये धागा कभी ये छूटे न
तेरी बहना तुझसे रूठे न।

इस रिश्ते की डोर सभाल के रखना,
भैया अपने बहना को भूल न जाना
तुम ही तो दुनिया हो हमारी
हमसे कभी रूठ न जाना ।

रिश्ता है ये प्यार का, रिश्तों से ये प्यार है,
रक्षाबंधन का त्यौहार है, जिसमें भाई-बहन का प्यार है।

ये कच्चा धागा नहीं दिल का अहसास है
ये रिश्ता दुनिया के हर रिश्ते में ख़ास है
मुझे डरने और घबराने की जरूरत क्या
जब मेरा प्यारा राजा भैया मेरे पास है ।

किसी के तोड़ने से न टूटेगा,
ऐसा है भाई-बहन का बंधन
दिल करता है हर दिन आये
त्यौहार ये प्यारा रक्षा बंधन

Raksha Bandhan Shayari

रक्षाबंधन एक प्रमुख भारतीय त्योहार है, जो भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है। इस दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। भाई बहनों को सुरक्षा का वचन देते हैं।

Raksha bandhan par shayari (1)
Happy Raksha Bandhan Shayari

तू मेरी ख़ुशी तू मेरा संसार है
तू है तो ये सारा घरबार है
तुम हो तो खुशियाँ बरस रही हैं
तुम्हारे बिन कैसा त्यौहार है ।

चंदन की लकड़ी फूलों का हार
अगस्त का महीना सावन की फुहार
भैया की कलाई बहन का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षा-बंधनका त्यौहार

मेरे प्यारे भाईया ये भाई-बहन का प्यार है
कुछ है प्रेम जुड़ा कुछ मिलने का आसार है
कुछ खर्च करो तुम बहना के खातिर भईया
आज फिर आया देखो राखी का त्यौहार है ।

सुख की छांव हो या गम की धूप,
मीठी-सी तकरारों का है अनोखा रूप।
राखी का ये पावन त्यौहार है,
भाई-बहन का स्नेह अपार है।

लड़ना झगना फिर से मनाना
राखी के दिन प्यारा भैया बुलाना
बहुत याद आता है गुजरा जमाना
उन दिनों का रक्षाबंधन पुराना ।

मिलेंगे तो दो पल की ही मुलाकात होगी,
इन दो पल में पूरी कैसे बात होगी,
दिल चाहता है फिर वो जमाना
वो मस्ती वो तकरार, रूठना मनाना

मेरी दुआ है तुम जियो हजारों बरस,
आसमान की बुलंदियों में छ जाओ,
रहो दुनिया के किसी भी जगह,
राखी के दिन बहन खातिर आ जाओ

वो मस्ती वो तकरार, रूठना मनाना,
था बहना का प्यार अब हमने जाना,
गुजरे जामने फिर न मिलेंगे
दिन वो सुहाने फिर न मिलेंगे ।।

Raksha Bandhan Shayari in Hindi

Raksha bandhan par shayari
Happy Raksha Bandhan Shayari

ये कच्चा धागा नहीं दिल का अहसास है
ये रिश्ता दुनिया के हर रिश्ते में ख़ास है
मुझे डरने और घबराने की जरूरत क्या
जब मेरा प्यारा राजा भैया मेरे पास है ।

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो ग़म नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता
रक्षा बंधन की शुभ कामनायें

कच्चे धागों का है यह मजबूत बंधन,
प्यार और विश्वास का है यह पवित्र बंधन।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!

मै कबसे तेरा इतजार कर रही ,
लेकर राखी चन्दन की थाल
बहना के इस प्यार के खातिर ,
अपने जेब से कुछ तो निकाल।

मिट्टी की सुंगंध रिमझिम फुहार लाया है
ये सावन और राखी का त्यौहार आया है
जिस धागे से बंधा है हमारा ये रिश्ता
उस के धागे के रूप में बहन का प्यार आया है।

न धन दौलत न व्यापार चाहिए,
बस तुमसे इज्जत बेसुमार चाहिए
आश रहेगी जिन्दगी भर के लिए
बस बहन को भाई का प्यार चाहिए।

सुख की छांव हो या गम की धूप,
मीठी-सी तकरारों का है अनोखा रूप।
राखी का ये पावन त्यौहार है,
भाई-बहन का स्नेह अपार है।

ये रस्मो रिवाजों का चलन तुमसे
भैया मेरा खिलता चमन तुमसे है
बहना की दुनिया जहान हो तुम
ये धरती और ये गगन तुमसे है

Happy Raksha Bandhan Shayari


Read More👇:
Best 2 Line Friendship Shayari
Happy Independence Day Shayari

Rate this post

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.