Top Suvichar in Hindi | सुविचार हिंदी में

हेलो दोस्तों नमस्कार🙏 इस आर्टिकल में आपको मोटिवेशनल सुविचार मिलेंगे जो आपको बेहद पसंद आ सकता है। अच्छे आदतों से अच्छे चरित्र का निर्माण होता है इसलिए अच्छे चरित्र बनाने के लिए अच्छे विचारों की आवश्यकता पड़ती है। अपने जीवन में अच्छे विचार किसी घटना, नैतिक शिक्षा अच्छे संगत या किसी भी माध्यम से मिलते रहते हैं। हमें अपने विचारों पर इतना गर्व होना चाहिए कि हम अच्छे विचारों का ही हम समर्थन करेंगे और उसी रास्ते पर ही चलेंगे। अपना जीवन कितने वर्षों का ही क्यों ना हो लेकिन महान होना चाहिए। shortshayari.com #suvicharinHindi अच्छे विचार,अच्छे कर्म इससे बडा कोई धर्म नहीं है ।

सर्वश्रेष्ठ सुविचार | Suvichar in Hindi

#1

suvichar in hindi
suvichar in hindi

गुस्से में एक भी शब्द गलत मत बोलो,
मूड तो ठीक हो ही जाता है,
पर बोली हुई बातें वापस नहीं आती।

#2

हालात और निर्णय का संबंध परस्पर बहुत गहरा होता है,
बहुत से हालात निर्णय के कारण होते हैं,
और बहुत से निर्णय हालातों के कारण लिए जाते हैं।

#3

मन की बात कह देने से फैसले हो जाते है,
मन में रखने से फासले हो जाते हैं।

#4

समय, सेहत और रिश्तो पर कीमत का कोई भी लेवल नहीं होता,
लेकिन जब उन्हें हम खो देते हैं,
तब हमे उनकी कीमत का एहसास होता है।

#5

वृक्ष कभी इस बात पर व्यथित नहीं होता कि उसने कितने फूल खो दिए
वह नए फूलों के सृजन में व्यस्त रहता है।
जीवन में कितना क्या खोया यह नहीं क्या पा सकते हैं यह सोचें।

#6

हमारी समस्या का हाल सिर्फ हमारे पास ही है,
दूसरे के पास तो हमारी समस्या का सुझाव है।

#7

अगर कुछ गलत हो रहा है
तो उससे भगाने की बजाय
उसे ठीक करें तभी आगे बढ़ पाएंगे।

#8

इंतजार मत कीजिए
सही समय कभी नहीं आता है।

#9

सबसे अच्छा और सफल इंसान वो है
जो आसमान में तो उड़ता है
लेकिन जमीन से अवश्य जुड़ा रहता है।

#10

मिट्टी का गीलापन जिस तरह से पेड़ की जड़ को पकड़ कर रखता है,
ठीक उसी तरह शब्दों का भी मीठापन मनुष्य के रिश्तों को जोड़कर रखता है।

प्रेरणादायक सुविचार | Hindi Suvichar on Life

#11

best suvichar in hindi
best suvichar in hindi

इंसान का इंसान का चित्र ही नहीं चरित्र भी सुंदर हो,
भावनाए ही नहीं भावना भी सुंदर हो,
साधन ही नहीं साधना भी सुंदर हो,
दृष्टि ही नहीं दृष्टिकोण भी सुंदर हो।

#12

जहां पेड़ और अपनी एक साथ हो वहां हरियाली अपने आप आ जाती है,
जीवन भी ऐसा ही है जहां मन की सरलता और परिवार के संस्कार साथ हो
वहां जिंदगी में हरियाली अपने आप आ जाती है।

#13

तन से सुंदर व्यक्ति भाग्य के कारण होता है,
और मन से सुंदर अपने सही कर्म के कारण होता है।

#14

गुणवान मनुष्य के संपर्क में रहकर सामान्य मनुष्य भी गौरव प्राप्त करता है।
जैसे फूलों के हार में रहकर धागा भी सिर के ऊपर स्थान प्राप्त करता है।

#15

अतीत में जीवन जीना दूसरों से ज्यादा उम्मीद रखना
आवश्यकता से अधिक सोचना और खुद को अधिक बुद्धिमान समझना
यह चारों ही दुख का कारण बनता है।

#16

छल करोगे तो छल मिलेगा आज नहीं तो कल मिलेगा
अगर जिओगे जिंदगी सच्चाई से तो सुकून हर पल मिलेगा।

#17

जो स्वयं को अच्छी तरह समझता है,
उसे दूसरों को समझने की जरूरत नहीं पड़ती।

#18

एक बुद्धिमान व्यक्ति की पहचान यह है कि
उनमें कोई अहंकार या अभिमान नहीं होता।

#19

परिवार हो या समाज सफलता का एकमात्र कारण है
दूसरों के विचारों को धैर्य से सुना समझना और सम्मान देना।

#20

उस काम को कभी ना छोड़े जिसके बारे में आप हर दिन सोचते हैं।

Saral Suvichar

#21

suvichar in hindi
hindi suvichar | हिंदी सुविचार

अगर दुख की नदी को पर करने से डर लगता है,
तो वे सुख के सागर में डुबकी लगाने के सपने कभी नहीं देखना चाहिए।

#22

अगर आप हार नहीं मानते तो आपको कोई नहीं हरा सकता।

#23

व्यक्तित्व एक ऐसी छवि है जो कलम या जीभ के इस्तेमाल के बिना भी लोगों को प्रभावित कर सकती है।

#24

दुनिया उन्ही पर भरोसा करती है जिन्हें खुद पर भरोसा होता है।

#25

जैसे फूल और फल किसी के प्रेरणा के बिना ही अपने समय पर वृक्ष में लग जाते हैं
इस प्रकार किए हुए अच्छे और बुरे कर्म भी
अपने आप जीवन में फल देने आते रहते हैं

#26

दांत चाहे कितनी भी बार जीभ को काट दे फिर भी वे दोनों साथ रहते हैं
और साथ काम करते हैं
यही क्षमा व संबंध की भावना है।

#27

दुनिया की अधिकांश समस्याओं के दो ही कारण है
बिना सोचे कम करना और बिना कर्म किए सोचते रहना।

#28

दुख का कारण श्रेष्ठ कर्मों का अभाव सुख का कारण श्रेष्ठ कर्मों का प्रभाव
और अशांति का कारण स्वयं का बुरा स्वभाव।

#29

श्रेष्ठता का आधार किसी ऊंचे आसन पर बैठना नहीं होता,
श्रेष्ठता आधार हमारी ऊंची सोच पर निर्भर करता है।

#30

दर्द कितना खुशनसीब है जिसे पाकर लोग अपनों को याद करते हैं,
दौलत कितनी बदनसीब है जिसे पाकर लोग अक्सर अपने को भूल जाते हैं।

#31

best suvichar in hindi
best suvichar in hindi

सोच अच्छी होगी तो लोगों में अच्छाई ही नजर आएगी,
और नियत अच्छी होगी तो सब काम ठीक ही होगा।

#32

यदि स्वयं का मूल्य पता चल जाए
तो दूसरों द्वारा की गई अनावश्यक निंदा
आपको छू भी नहीं सकती।

#33

सुखी वह नहीं जिसके पास सब कुछ है
सुखी वह है जिसके पास संतोष है।

#34

खुद में झांकने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए,
दूसरों की कमी बताने में तो हर कोई माहिर होता है।

#35

असफलता तभी आती है
जब हम अपने आदर्श उद्देश्य और सिद्धांत भूल जाते हैं।

#36

बारिश और धूप दोनों के मिलने से ही इंद्रधनुष बनता है
इसलिए खूबसूरत जिंदगी के लिए
सुख और दुख दोनों ही जरूरी है।

Read more👉: सकारात्मक सोच से जीवन कैसे बनाएं आसान

#37

सौ साल जिंदा रहने के लिए सौ साल की उम्र जरूरी नहीं है,
सिर्फ एक दिन ऐसा काम कर जाए
जिससे दुनिया आपको सौ साल तक याद रखें।

#38

अपनी ऊर्जा को चिंता करने में खत्म करने से बेहतर है,
इसका उपयोग समाधान ढूंढने में किया जाए।

#39

इस दुनिया में सभी को अपने ज्ञान पर अहंकार है,
लेकिन किसी को भी अपने अहंकार का ज्ञान नहीं है।

#40

सत्य सिद्ध करने के लिए किसी से भी जिद करने की जरूरत नहीं है,
क्योंकि सत्य खुद सही समय पर स्वयं सिद्ध हो जाता है।

मोटिवेशनल सुविचार

#41

best suvichar in hindi
best suvichar in hindi

जो बीत गया उसमें नहीं उलझना चाहिए
भविष्य को लेकर ज्यादा चिंता मे नहीं रहना चाहिए
बल्कि हमें वर्तमान में ही जीना चाहिए यही खुशी से जीने का रास्ता है।

#42

जब तक जीवन है उसमें परिवर्तन और प्रयत्न के लिए अवसर और संभावनाएं है।

#43

आपके दुश्मन आपको इतना नुकसान नहीं पहुंचते
जितना नुकसान आपको नकारात्मक विचार पहुंचते हैं।

#44

अपने संबंधों को एक घड़ी की सुईयों की तरह बना कर रखें,
ये महत्व नहीं रखता कि एक सुई तेज और दूसरी धीमी,
महत्व यह रखता है कि दोनों जुड़े हुए है।

#45

जिस प्रकार दर्पण जब चेहरे का दाग दिखाता है
तब हम दर्पण नहीं तोड़ते बल्कि चेहरे पर लगे दाग को साफ करते हैं,
ठीक उसी प्रकार हमारी कमी बताने वाले पर क्रोध करने की बजाय हमें अपने कमी दूर करनी चाहिए।

#46

आप चाहे जितनी किताबें पढ़ ले कितने भी अच्छे प्रवचन सुन ले
उनका कोई फायदा नहीं होगा ,
जब तक कि आप उनको अपने जीवन में नहीं अपनाते।

#47

जब रास्ते बंद नजर आने लग जाए तो
समझ जाना कि अब खुद में कमी ढूंढने और खुद को बदलने का समय आ गया है।

#48

समय-समय की बात है
मेहनत करते रहो आज बुरे दिन है
कल अच्छे दिन भी होंगे।

#49

गिर जाओ तो खुद ही उठ जाना
क्योंकि लोग सिर्फ गिरे हुए पैसे उठाते हैं
इंसान को नहीं।

#50

Good, Better Best Never Let it Rest
Till Your Good is better and your better is best

#51

best suvichar in hindi
best suvichar in hindi

उन इंसान का कभी अपमान मत करना
जिन्होंने दिन रात काम करके तुम्हारे सपने पूरे किए।

#52

भरोसा खुद पर करो तो ताकत बन जाती है,
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है।

#53

इंसान नहीं बोलता उसके दिन बोलते हैं
और जब दिन सही नही तो इंसान लाख बोले कोई नहीं सुनता।

#54

दूसरों की मदद करते हुए यदि दिल मे खुशी हो,
तो वही सेवा है बाकी सब दिखावा है

#55

मेहनत करना बहुत जरूरी है दोस्त मेहनत एक ऐसा रथ है जो हमें उसे महल तक पहुंचता है जिसे हम कामयाबी कहते हैं।

#56

खुद के सपने के पीछे इतना भागों की एक दिन तुमसे मिलने लोगों का सपना बन जाए।

#57

किसी की मदद करने के लिए धन की नहीं एक अच्छे मन की जरूरत होती है।

#58

अक्सर अकेलेपन से वही गुजरता है साहब जो जिंदगी में सही फैसलो को चुनता है।

#59

खुद में दम रखो दूसरों के भरोसे कभी जंग नहीं जीत सकते।

#60

इंसान को इंसान से दूर करने वाली चीज है जुबान और दूसरी चीज पैसा है।

#61

जब लोग आपको “COPY” करने लगें तो समझ लेना जिंदगी में “SUCCESS” हो रहे हों।


👉 इस आर्टिकल मे अछे विचार संग्रह करके लिखे गये है जो हर प्राणी को इसकी जरूत होती है मानव समाज मे अछे सोच,अच्छे कर्म व्यक्ति को महान बनाता है । दोस्तों यह सुविचर आप को पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के पास शेयर करे ।

Read more👉: Best Motivational Shayari in Hindi

3/4 - (1 vote)

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.