Republic Day Shayari: जय हिंद shortshayari.com मे आप सभी का स्वागत है। इस आर्टिकल में 26 जनवरी के लिए मंच संचालन शायरी एकत्रित करके लिखा गया है। साथियों हम आशा करते हैं की आपको हमारा आर्टिकल जरूर ही हेल्पफुल होगा। साथियों कोई भी काम संभव नहीं है यह डिपेंड करता है आपके विचार पर आप जितना सोचते हैं उतना आपको जरूर मिलता है। आपके विचार आपके हौसले बुलंद होने चाहिए। सकारात्मक सोच के साथ अपने मंजिल को हासिल करना चाहिए। मंजिल आपसे दूर नहीं मंजिल आपके कदमों में होगी।#manchester challan shayari #republic day shayari #desh bhakti shayari #azadi ke amrit mahotsav shayari #viral desh bhakti shayari #desh bhakti status
Contents
26 जनवरी मंच संचालन स्क्रिप्ट

अब ना हो मुल्क में कोई दंगा कभी
मैली ना हो अब गंगा कभी
आओ हम सब मिलकर कसम खाएं
झुकने न देंगे अब ये तिरंगा कभी।
75 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पुनः आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं
आज के दिन अपने राष्ट्रीय ध्वज के आगे देश हित के लिए संकल्प लेंगे मानव धर्म समता स्वतंत्रता बंधुत्व न्याय के प्रति अग्रसर रहेंगे
साथियों हमारे बीच में माननीय मुख्य अतिथि कुछ ही क्षणों में पहुंचने वाले हैं सबसे पहले राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण होगा।
साथियों यह तिरंगा हमारी आन बान शान यह तिरंगा आजादी के लिए हुए बलिदान और स्वतंत्रता का साक्षी रहा है।
हम सभी तिरंगे के आगे सर झुकाते हैं सलामी देते हैं इसका अभिनंदन करते हैं।
शहीदों के ताबूत से लिपटकर
वतन परस्ती का फर्ज निभाता है
लहराता है जब हिमालय की चोटी पर
किसी की शहादत का कर्ज चुकता है।
हमारे मुख्य अतिथि हमारे प्रांगण में पहुंच चुके एक बार जोरदार तालिया से उनका स्वागत करें।
हसरतों से हम आपकी राह सजाते हैं
सपनों के दौलत आप पर लुटाते हैं
ना कोई फूल है आज हमारे दमन में
आपके आने पर पलके बिछाते हैं।
स्वाधीनता के पावन पर्व पर माननीय मुख्य अतिथि हमारे कार्यक्रम में जो अपने समय दिया है इसके लिए हम दिलों की गहराइयों से आप का स्वागत करते हैं।
आप आए तो माहौल में खुशियां छा गई
आपके खिदमत में श्रद्धा के दीप जलते हैं
माननीय मुख्य अतिथि से निवेदन करूंगा कि वे मंच पर आए और ध्वजारोहण करें।
जैसे ही ध्वजारोहण होता है हम सभी अपने स्थान पर सावधान मुद्रा में खड़े हो जाए और राष्ट्रध्वज के साथ राष्ट्रगान होगा।
आप सभी अपने-अपने स्थान पर सुनिश्चित जगह ग्रहण कर ले ताकि कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जाए।
26 जनवरी मंच संचालन शायरी

###
जहां मंदिरों में घंटी की गूंज
और मस्जिदों में अजान है
चर्च में प्रार्थना
ये मेरा हिंदुस्तान है।
###
वो क्या जाने दिल की बात जिसमें मर्म नहीं है
इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं है
जिल्लत से बड़ा कोई कफ़न नहीं होता
अभागा है वह जिसका कोई वतन नहीं होता।
###
ये मां तेरे वतन तेरे एहसान तले दबकर
तेरी गोदी में सिमट जाना चाहता हूं
सुनकर लंबा बयां कुर्बानी का
इस तिरंगे में लिपट जाना चाहता हूं
एक ही अरमान मेरे दिल में
ये मां मिट जाऊं तेरी आन पर
मिटते-मिटते भी मुख से
वंदे मातरम गाना चाहता हूं।
###
झंडा यह तिरंगा है हमें जान से प्यार
मंजिल है शहीदों की भारत का दुलारा
सरदार भगत सिंह ने दी थी इनको सलामी
मिट जाएंगे पर दूर कर देंगे गुलामी
फांसी में चढ़ा भगत
भगत देश का दुलारा
मंजिल है शहीदों की
भारत का दुलार।
###
मैं भारत देश की हिफाजत करूंगा
यह देश मेरी शान है मेरा अभिमान है
इस देश के लिए मैं तो क्या मेरा हर जन्म कुर्बान है।
###
अपनी आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी कभी बदनाम नहीं होने देंगे,
जब तक बची रहेगी एक एक बूद लहू की
भारत मां का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे।
###
चलो आज फिर से आज वह नजारा याद कर ले
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर ले
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पे
###
मुझे न तन चाहिए ना धन चाहिए
बस अमन से भरा वतन चाहिए
जब तक जिंदा हूं मातृभूमि के लिए
और जब मारूं तो तिरंगा कफन चाहिए
###
जब आंख खुले तो धरती हिंदुस्तान की हो
जब आंख बंद हो तो यादें हिंदुस्तान की हो
हम मर भी जाए तो कोई गम नहीं
लेकिन मरते वक्त मिट्टी हिंदुस्तान की हो
देशभक्ति शायरी

###
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है जोर कितना बाजुए कातिल में है
वक्त आने दे बता देंगे तुझे ये आसमा
हम अभी से क्या बताएं क्या हमारे दिल में है।
###
खूब बहती है अमन की गंगा बहने दो
मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो
लाल हरे रंग में ना बांटो हमको
मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो।
###
इतनी सी बात हवाओं को बताएं रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने
ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाए रखना।
###
शहीदों के नाम के दीप जलाएं
देशभक्ति के चरणों में पुष्प चढ़ाएं
संविधान संस्थापकों से लेनी है प्रेरणा
आओ गणतंत्र का इतिहास दोहराएं।
###
देशभक्ति की भावना से, मंच को सजाएंगे,
आओ इस गणतंत्र दिवस को, हर्ष से मनाएंगे।
###
आओ मिलकर दीप जलाएं, तिरंगे की शान में,
गूंजे फिर से जयघोष भारत महान में।
###
संविधान की शपथ है प्यारी,
देश की गरिमा सबसे न्यारी।
गणतंत्र दिवस का पर्व है आया,
हर दिल ने फिर जोश है पाया।
###
लहराएंगे हम तिरंगा, गाएंगे देश के गीत,
संविधान है शक्ति हमारी, यही हमारी प्रीत।
26 जनवरी पर शायरी – Republic Day Shayari in Hindi

###
जोश, उमंग और गर्व के साथ,
गणतंत्र दिवस की बढ़ाएं बात।
संविधान की रचना हुई महान,
भारत देश का ऊँचा मान।
###
र दिल में तिरंगा प्यारा लगे,
वीरों की गाथा दोबारा जगे।
संविधान ने हमें हक दिलाए,
आओ इस पर्व को खास बनाए।
###
शहीदों की कुर्बानी को हम याद करेंगे,
गणतंत्र दिवस पर उन्हें सम्मान देंगे।
भारत की माटी, भारत की शान,
हम सब मिलकर करें जयगान।
###
स्वतंत्रता का गौरव सदा रहेगा,
तिरंगा यूँ ही ऊँचा फहरेगा।
संविधान का पालन सदा करेंगे,
भारत को उन्नति की राह देंगे।
Read More👇:
70+ Karm ki Pradhanta Par Shayari
Independence Day Shayari