अपना-अपना नजरिया शायरी | Quotes |Shayari Nazariya

Nazariya Shayari: व्यक्ति का नजरिया कैसा होना चाहिए –व्यक्ति का सोच, दृष्टिकोण, मनोवृति अर्थात मानसिकता व्यक्ति का नजरिया अच्छा हो तो जिंदगी बादल देता है। उसके साथ-साथ बहुत ही लोकप्रियता हासिल कर लेते है और लोगों के दिलों में जगह भी बना लेते हैं। मेरा मानना है दोस्त सक्सेस हो जाना आम बात है लोगों के दिल में जगह बना लेना कठिन बात है। अपना-अपना नजरिया शायरी

आज के समय में लोग सक्सेस के पीछे दौड़ते हैं दौड़ लगाना भी चाहिए लेकिन संस्कारों को देखते हुए। इस मॉडर्न युग में समाज में संस्कारों का होना अक्सर देखने को का मिलता है। इसका कारण है घर परिवार के लोग शिक्षा की ओर अग्रसर है शिक्षा पाकर सक्सेस भी हो रहे हैं। घर में संस्कारों का होना और अनुशासन बहुत जरूरी है। अपना-अपना नजरिया शायरी

सब कुछ अपने सोच पर निर्भर है,
जैसा आप सोचेंगे वैसा आप बनेंगे।

दिल के धनी |Rich by Heart

श्रमिक के मन की बत…..

#1

अमीर तो बहुत देखे ….
पर दिल के अमीर नहीं देखे,
हम उनकी बिल्डिंगों को देखते रहे…..
पर उनकी नजरों ने हमें नहीं देखे,
उम्र गुजर गई देखते-देखते….
देखने को मिला तो गरीब बस्ती में देखे,
उनके दिल बहुत सहज,सरल, मृदभाषी देखे,
अमीर तो बहुत देखे ….
पर दिल के अमीर नहीं देखे ….
देखने को मिला तो गरीब बस्ती में देखे ।।

– 𝚁 𝚂 𝚔𝚊𝚗𝚊𝚞𝚓𝚒𝚢𝚊
𝚂𝚘𝚌𝚒𝚘𝚕𝚘𝚐𝚢 (𝙼.𝙰)

#2

हर अच्छाई में बुराई नहीं होती,
हर नज़र के नज़रिये में सच्चाई नहीं होती !

#3

यूँ तो उस रात की भी अपनी कहानी है,
हक़ीक़त उसने भी अपनी सुनानी है,
चाँद सितारों से रोशन है यह कायनात सारी,
मगर फिर भी वो रात तनहा है,
बता इस पर तेरा क्या नज़रिया है !

#4

छोड़ा है तूने साथ मेरा,
तोड़ा है तूने हर ख्वाब मेरा,
यह हक़ीक़त है कोई,
या ख्वाब का दरिया है,
बता इस पर तेरा क्या नज़रिया है

#5

खूबियाँ तो बहुत हैं, कमी है तो मौके की,
हवाएँ तो बहुत हैं, कमी है तो झोंके की,
रवायतें तो बहुत हैं, कमी है तो किस्से की,
साहिल तो बहुत हैं, कमी है तो लहरें उठने की,
नज़ारे तो बहुत हैं, कमी हैं तो नज़रिये की !

नजरिया पर शायरी

#6

ना अच्छा होगा,
ना बुरा होगा,
होगा वैसा,
जैसा नज़रिया होगा !

#7

मुझ से हर बार नज़रें चुरा लेता है वो ‘फ़राज़’.!
मैंने कागज़ पर भी बना के देखी हैं आँखें उसकी..!

अपना-अपना नजरिया शायरी

#8

तेवर भी बदलेगा,
तरीका भी बदलेगा,
जब हासिल मुकाम होगा,
तो सबका नज़रिया भी बदलेगा !

#9

हजारों जवाबों से अच्छी है मेरी खामोशी,!
न जाने कितने सवालों की आबरू रखे।..!!

#10

जैसी नज़र से देखना चाहो,
वैसी नज़र आती है ज़िन्दगी,
बदलो जीने का नज़रिया,
तो बदल जाती है ज़िन्दगी !

अपना-अपना नजरिया शायरी


Read More👇:
Best Motivational Shayari
Best 50+ Mood Off Status
Best Friend Shayari

Rate this post

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.