मातृशक्ति का अर्थ है नारी की शक्ति और उसकी भूमिका। समाज में नारी को हमेशा सम्मान और आदर दिया जाना चाहिए, क्योंकि वह सृजन, पालन और संस्कार देने वाली है। मातृशक्ति के बिना समाज अधूरा है। आज के समय में महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं, चाहे वह शिक्षा हो, विज्ञान हो, या राजनीति। मातृशक्ति का महत्व इस बात से भी समझा जा सकता है कि वे परिवार और समाज दोनों को मजबूत बनाती हैं। हमें नारी का सम्मान करते हुए उसे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए, ताकि समाज और देश प्रगति की ओर बढ़ सके। In honor of mother power
मातृ शक्ति को नमन करो तन मन सब वलिहारी,नर की महिमा कही पर सब बिधि से श्रेष्ठ नारी ।देवी स्वरूप माता स्वरूप बहिन स्वरूप है पूजा की अधिकारी,वो देश श्रेष्ठ माना जाता जहां पूजी जाती है नारी।विद्या की देवी सरस्वती धन की लक्ष्मी शक्ति की दुर्गा,कोई भी यज्ञ अनुष्ठान त्यौहार हो वेदी या हो पर्वा।सब में नारी पूजी जाती यह हैं संस्कार हमारे,हम भारतवासी परदारेशु मातृवत के रखवारे।
मातृ शक्ति को नमन करो तन मन सब वलिहारी,
नर की महिमा कही पर सब बिधि से श्रेष्ठ नारी ।
देवी स्वरूप माता स्वरूप बहिन स्वरूप है पूजा की अधिकारी,
वो देश श्रेष्ठ माना जाता जहां पूजी जाती है नारी।
विद्या की देवी सरस्वती धन की लक्ष्मी शक्ति की दुर्गा,
कोई भी यज्ञ अनुष्ठान त्यौहार हो वेदी या हो पर्वा।
सब में नारी पूजी जाती यह हैं संस्कार हमारे,
हम भारतवासी परदारेशु मातृवत के रखवारे।
Contents
मातृशक्ति के संबोधन में शायरी
जब आप मंच पर जाएं तो मातृशक्ति के सम्मान में यह शायरी बोलकर सबके सबके ध्यान को अपनी और आकर्षित कर सकते हैं….
#1
अपना वजूद भूल कर हर किरदार निभाती हैं,
ये वो देवी है जो घर को स्वर्ग बनाती है।
यहां पर उपस्थित सभी मातृशक्ति बुजुर्ग, नौजवान साथियों एवं बच्चों आप सभी को हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करता हूं।
#2
दुनिया की पहचान है औरत
हर घर की जान है औरत
मां बहन और पत्नी बनकर
घर घर कि शान है औरत।
#3
हजारो फूल चाहिए
एक माला बनाने के लिए
मगर एक अकेली औरत ही काफी है
घर को स्वर्ग बनाने के लिए।
#4
दिन की रोशनी ख्वाब बनाने में गुजर गई,
रात की नींद बच्चों को सुलाने में गुजर गई,
जिस घर में उसके नाम की तख्ती तक नहीं होती,
सारी उम्र उसे घर को सजाने में गुजर गए।
#5
बिजली चमकती है तो आकाश बदल देती है,
आंधी उठाती है तो दिन रात बदल देती है,
जब गरजती है लक्ष्मी बाई की तरह नारी शक्ति तो
दुनिया का इतिहास बदल देती है
Best मातृशक्ति शायरी
#6
अपमान मत करना नारी का
इसके बल से जग चलता है,
पुरुष भी जन्म लेकर
नारी की गोद में पलता है।
#7
ऊंचे वहदो तो पर खुद को बिठा लेना
बेशक खूबसूरत लिबास से खुद को सजा लना,
नेक कामों से दौलत कमान खूब
कोई हरज नहीं बस तू नारी है
अपनी संस्कार को कायम रखना।
#8
अपमान न् करना दिल न दुखाना
संसार नारी से चलता है
सारी दुनिया को हासिल करने वाला पूरूष
एक माँ की गोद से ही पलता है ।
#9
यू तो नारी कोमल होती है
अड़ जाए जो किसी बात पर अगर तो वह जीत उसी की होती है।
#10
हर घर की जान है परिवार ही पहचान है दिल न दिखने देना कभी उसका जो इस घर की शन है।
मातृशक्ति के सम्मान में कोट्स
#11
नारी प्रीत मैं राधा बने गृहस्ती मैं बने जानकी !!
काली बनके शीश काटे जब बात हो सम्मान की !!
#12
यदि सहन करने की हिम्मत रखती हूँ तो !!
तबाह करने का हौसला भी रखती हूँ !!
#13
मेरा हाथ थाम लो, बस इतना काफ़ी है !!
फिर खुशी मिले या ग़म, ये मेरा नसीब है !!
#14
नारी हूँ, आग हूँ, तूफान हूँ, और अपने हक के लिए लड़ती रहूंगी!
#15
मैं मां हूं, मैं बेटी हूं, मैं बहन हूं, मैं पत्नी हूं, मैं नारी हूं, सब कुछ हूं।
#16
माँ की ममता, बहन की दुआएं,
पत्नी का साथ, बेटी की मुस्कान,
मात्रशक्ति के ये अनमोल रिश्ते,
हर घर को बनाते स्वर्ग समान।
#17
उनके बिना जीवन अधूरा,
जैसे बिन धूप के चंदा अधूरा,
सम्मान करें हम उस शक्ति का,
जिसने हमें जीवन से जोड़ा।
In honor of mother power
Read More👇:
100+ Father’s Day Shayari
369+ Funny Shayari in Hindi
Maa Shayari Hindi