Independence day par Shayari: भारत माता की जय ! Shortshayari.com मे आपका स्वागत है, भारतवर्ष में प्रतिवर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस (Independence day shayari) बड़े ही उत्साह और हौसले के साथ धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन हम सभी स्वतंत्रता सेनानियों एवं क्रांतिकारी साथियों को श्रद्धांजलि देते हैं। जो भारत को आजादी दिलाने में अपने प्राणों कोनिया उछावर कर दिए, ऐसे वीर सपूतों को हम नमन करते हैं। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त की शायरी (Independence day shayari) अपने दोस्तों सगे संबंधियों को हार्दिक शुभकामनाएं दें और भारत माता के आन बान शान पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। ताकि आने वाली पीढ़ी में देश भक्ति और एकता का मिसाल कायम रहे। जय जवान जय किसान, वंदे मातरम!
इस आर्टिकल में स्वतंत्रता दिवस, आजादी पर शायरियां संग्रह करके लिखे गए हैं ताकि आपको गूगल के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव के ऊपर शायरी आपको प्राप्त हो सके।#स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी,#15 August shayari image in Hindi,#आजादी पर शायरी,#Independence day shayari,#देशभक्ति पर शायरी,
बुझा है जिस आंगन का चिराग
उस घर की दिवारे भी रोयी हाेंगी,
खोया है जिन मांओ ने लाल अपना
न जाने वो माये कैसे सोयी होंगी,
कतरा- कतरा बहे खून का
अब आखिर हिसाब देगा कौन
क्यों ना भड़के मेरे सीने में भी आग
आखिर कब तक कोई रहेगा मौन
छलनी किया जिन दहशतगर्दो ने सीन
अब उन्हें उनकी औकात दिखानी होगी
भूलना नहीं कर्ज ए देश जवानों का
बात ये उनके घर मे घुसकर सीखनी होगी।
Contents
15 August Shayari in Hindi
भारत के राष्ट्रीय पर्वों में 15 अगस्त, 26 जनवरी बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। कई रूप रंग कई मजहब को एक साथ मिलकर भारत के एकता और अखंडता पर बढ़ चढ़कर के हिस्सा लेते हैं। इस दिन खुशियों का माहल होता है सब लोग आजादी के खुशियों के गीत गाते हैं। मेरा भाभारत देश महान
🇮🇳[1]🇮🇳
मैं वो हवा हूं जो तूफान साथ लेकर चलता हूं,
अपने मुल्क के खातिर कफन साथ लेकर चलता हूं,
मुझे क्या डराओगे मेरे दुश्मन,
मैं दिल में बसा के हिंदुस्तान चलता हूं।
🇮🇳[2]🇮🇳
मैं अपने देश का हरदम सम्मान करता हूं,
यहां की मिट्टी का ही गुणगान करता हूं,
मुझे डर नहीं है अपनी मौत से,
तिरंगा बने कफन मेरा यही अरमान रखता हूं।
🇮🇳[3]🇮🇳
कुछ तो खास है इस मिट्टी में,
एक अलग ही एहसास है इस मिट्टी में,
यूं ही हंसते हुए मौत के मुंह में नहीं जाते,
देशभक्ति की प्यास है इस मिट्टी में।
🇮🇳[4]🇮🇳
वो मर के भी अमर हो जाते हैं,
भारत मां की गोद में सर रखकर सो जाते हैं,
और जिस उम्र में तुम हसीनों के दुपट्टे से लिपट कर पड़े रहते हो,
उसे उम्र में वो घर तिरंगे से लिपटकर आते है।
🇮🇳[5]🇮🇳
इस देश के लाल हैं हम,
दुश्मन के लिए कल हैं हम,
मौत से हम कभी डरते नहीं,
क्योंकि इस वतन के रखवाले हैं।
🇮🇳[6]🇮🇳
लड़कियां ये नहीं कर सकती,
लड़कियां वो नहीं कर सकती,
न जाने कितने बहने हैं, इन्हें उलझने को.. लेकिन यह वजह ढूंढ लेती है,
हर दर्द में मुस्कुराने को और भारत मां की बेटी है ये,
तैयार है सरहद पर जाकर सीने पर गोली खाने को।
🇮🇳[7]🇮🇳
कांटों में भी फूल खिलाए,
इस धरती को स्वर्ग बनाएं,
आओ सबको गले लगाए,
हम स्वतंत्रता दिवस मनाएं।
🇮🇳[8]🇮🇳
इस तिरंगे के हिफाजत में,
गुजर जाएंगी सारी जिंदगानी मेरी,
यही तिरंगा बनेगा आखिरी निशानी मेरी,
और इसी से शुरुआत है,
और इसी में लिपटकर खत्म होगी कहानी मेरी।
🇮🇳[9]🇮🇳
आवाद रहे वतन मेरा,
रोज त्यौहार मनाते रहे,
यहां गरीब अमीर सब मुस्कुराते रहें,
बस जहां बात आए मेरे वतन की शान की,
वहां तिरंगा ऊपर लहराता रहे।
🇮🇳[10]🇮🇳
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं।
Happy Independence day
I love my India हमारा भारत ही एक ऐसा देश है, जहां कई रूप रंग बहुत सारी मजहब अनेकता में एकता है। हिंदू न बनेगा न मुसलमान बनेगा, इंसान की औलाद इंसान बनेगा। भारत की मिट्टी ही सोना है, यहां की मिट्टी में कितने वीर सपूत अपने प्राणों को न्योछावर कर दिए। अपने देश का तिरंगा हमेशा ऊंचा रखें। सभी देशों से हटकर के भारत की संस्कृति और यहां की सभ्यता सबसे अलग है। मेरा भारत देश महान! Independence day par shayari
🇮🇳[11]🇮🇳
दे सलामी इस तिरंगे को,
जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका,
जब तक दिल में जान है।
🇮🇳[12]🇮🇳
जो बहाया पसीना मैदान में,
एक एक बूंद का हिसाब ले आएंगे,
ये भारत मां के लाल है,
यू ही पूरी दुनिया में तिरंगा लहराएंगे।
🇮🇳[13]🇮🇳
जिस देश में पवन गंगा है,
जिस देश में हर दिल चंगा है,
उसे देश से आंख लड़ाएगा कौन,
जिस देश का झंडा तिरंगा है।
🇮🇳[14]🇮🇳
मेरे जीवन की यही कहानी है,
मेरा दिल मेरी धड़कन,
मेरी सास हिंदुस्तानी है।
🇮🇳||15||🇮🇳
ना सरकार मेरी है न रब मेरा है,
न बड़ा सा नाम मेरा है,
मुझे तो इस बात का गर्व गर्व है,
मैं हिंदुस्तान का हूं और हिंदुस्तान मेरा है।
🇮🇳[16]🇮🇳
भरा नही जो भावो से,
बहती जिसमें रसधार नहीं,
ह्रदय नहीं वह पत्थर है,
जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं।
🇮🇳[17]🇮🇳
देश भक्तो से ही देश की शान है,
देश भक्तो से ही देश का मान है,
हम उसे देश के फूल हैं यारों,
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।
🇮🇳[18]🇮🇳
ना मारो सनम बेवफा के लिए,
दो गज जमीन तक नही मिलेगी दफन के लिए ,
मरना है तो मरो अपने वतन के लिए,
हसीना भी दुपट्टा उतार कर देगी कफन के लिए।
🇮🇳[19]🇮🇳
मुझे न तन चाहिए न धन चाहिए,
बस अमन से भरा वतन चाहिए,
जब तक हूं तो मातृभूमि के लिए,
और जब मारूं तो तिरंगा कफन चाहिए।
🇮🇳||20||🇮🇳
कुछ नशा तिरंगे की आन की है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान की है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
क्योंकि ये नशा हिंदुस्तान का है।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं शायरी
🇮🇳||21||🇮🇳
इश्क तो कर लेता है हर कोई,
इश्क में मर भी लेता है हर कोई,
कभी वतन पर तो मार कर के तो देखो यारो,
तुम पर मारेगा हर कोई।
🇮🇳||22||🇮🇳
वीर जवानों की कहानी अब भी हम दोहराते हैं,
इस देश की मिट्टी के आगे ही अपना सर झुकाते हैं।
🇮🇳||23||🇮🇳
आओ झुक कर सलाम करें उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून, जो वतन के काम आता है।
🇮🇳||24||🇮🇳
जो अब तक ना खौल वह खून नहीं पानी है,
जो देश के काम ना आए वो बेकार जवानी है।
Independence day shayari
🇮🇳||25||🇮🇳
जो हिंदुस्तान से टकराएगा,
वह जिंदा नहीं बच पाएगा,
जो पीठ पर वार करेगा,
वो सीने पर गोली खाएगा।
🇮🇳||26||🇮🇳
हिंदुस्तान से बड़ी चाहत क्या होगी,
वतन से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिसे तिरंगा नसीब हो कफन के लिए,
उसे जिंदगी से क्या शिकायत होगी।
🇮🇳||27||🇮🇳
तिरंगा जिसकी पहचान है,
वही मेरा हिंदुस्तान है।
🇮🇳||28||🇮🇳
नफरत बुरी है ना पालो इसे,
दिल में क्लेश है निकालो इसे,
ना मेरा ना तेरा ना इसका ना उसका,
ये सबका वतन है संभालो इसे।
🇮🇳||29||🇮🇳
किसी गजरे की खुशबू को महकता छोड़ आया हूं,
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चाहता छोड़ आया हूं।
मुझे छाती से अपने तू लगा ले हे भारत मां,
मैं अपनी मां को बाहों को तरसता छोड़ आया हूं।
🇮🇳||30||🇮🇳
जो शराब पीता है उसे हम शराबी कहते हैं,
जो मौत से ना डरे और उसके माथे पर तिरंगा हो उसे हम हिंदुस्तानी कहते हैं।
स्वतंत्रता सेनानियों पर शायरी
#31
पानी में आग कोई लगा नहीं सकता,
और हम हिंदुस्तानियों से आंख मिला नहीं सकता।
#32
तैरना है तो समुंदर में तैरो,
नदियों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो वतन से करो,
इन लड़कियों में क्या रखा है।
#33
दिल में बसा है तिरंगा होठों पर यह गाना है,
हम हैं दीवाने वतन के तिरंगा हमारी जान है।
#34
धन्य है वह माता जिसने ऐसा दूध पिलाया था,
जिस उम्र में तुम हसीनो से करते हो दिल्लगी,
उसने वतन से दिल लगाया था,
और मौत का नाम सुनकर तुम्हारे रोटी खड़े हो जाते हैं,
वो मौत को सामने देखकर भी मुस्कुराया था।
Independence day shayari
#35
सब पैसों को दिलों में भर बैठे,
तो कोई लड़कियों के नाम जिंदगी कर बैठे,
पर न जाने कैसे लोग थे वो,
जो इस वतन के खातिर मार बैठे।
#36
क्यों जीते हो धर्म के नाम पर,
क्यों मारते हो धर्म के नाम पर,
बन जाओ इंसान
और जियो इस वतन के नाम पर।
#38
दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है ,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका जब तक दिल में जान है।
#39
जिसका ताज हिमालय है जहां बहती गंगा है
जहां अनेकता में एकता है
सत्यमेव जयते जहां का नारा है
जहां मजहब भाईचारा है
वो भारत वतन हमारा है।
#40
जब आंख खुले तो धरती हिंदुस्तान की हो
जब आंख बंद हो तो याद हिंदुस्तान की हो,
हम मर भी जाए तो कोई गम नही,
मरते वक्त मिट्टी हिंदुस्तान की हो।
स्वतंत्रता दिवस स्टेटस एवं शायरियां
#41
काश मेरी जिंदगी में सरहद की कोई शाम आए,
मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए,
ना ख्वाब है मौत का न आरजू है जन्नत की,
लेकिन जब भी जिक्र हो शहीदों का
काश मेरा भी नाम आए।
#42
देश को आजादी के नए अफसाना की जरूरत है
, भगत आजाद जैसे आजादी के दीवानों की जरूरत है,
भारत को फिर देशभक्त परवानो की जरूरत है।
#43
यह बात हवाओं को बताएं रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने कि
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना।
#44
ना पूछो जमाने को क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो सिर्फ यह है कि हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं।
#45
आजादी मिली है हमको अब हम इसे जाने नहीं देंगे,
दुश्मनों लगाओ अपना जोर तुम्हें चैन से जीने नहीं देंगे।
#46
आज मुझे फिर इस बात का गुमान हो,
मस्जिद में भजन मंदिरों में अजान हो
खून का रंग फिर एक जैसा हो
तुम मानो दिवाली मेरे घर पर रमजान है।
#47
वो क्या जाने दिल की बात जिसमें मर्म नहीं है,
इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं है,
जिल्लत से बड़ा कोई कफ़न नहीं होता,
अभागा है वह जिसका कोई वतन नहीं होता।
#48
गूंज रहा है दुनिया मे हिंदुस्तान का नारा ,
चमक रहा है आसमान मे तिरंगा हमारा ।
#49
एकता बनाएंगे,अनेकता को मिटाएंगे।
बाकी रंग छोड़कर,तिरंगा फहराएंगे ।।
#50
सच को उठाएंगे ,झूठ को गिराएंगे ।
धर्म को छोड़कर ,देश को बचाएंगे ।।
#51
क्यों करते हो और धमाकों की ये जिद्द
खंडित नहीं होगा …. अखंड है ये हिन्द ।
#52
वतन हमारा ऐसा कोई छोड़ न पाए,
रिश्ता हमारा कोई तोड़ न पाए,
दिल एक है हमारा और एक जान है,
हिंदुस्तान हमारा है और हम इसकी शान हैं।
जय हिंद!
I LOVE MY INDIA